कोरोना वायरस निबंध हिंदी में :- essay on cororavirus (covid-19)

कोरोना वायरस निबंध हिंदी में :- essay on cororavirus (covid-19)

भूमिका

कोरोना (covid -19) एक वैश्विक महामारी है। जो वायरस के प्रभाव से फैलता है। आज सम्पूर्ण विश्व इस कोरोना वायरस से जूझ रहा है। यह माना जा रहा है कि यह महामारी चीन से शुरू हुई और पूरी दुनिया में इसकी कहर देखने को मिल रही है। (कोरोना वायरस निबंध हिंदी में :- essay on cororavirus (covid-19)

भारत में भी इसका संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार इसे रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। डॉक्टरों के अनुसार इस जानलेवा वायरस से बचने का सबसे आसान उपाय सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) ही है। इसी कारण से सरकार ने भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहने का निर्देश दिया है।

hindi essay on cororavirus (covid-19)
coronavirus

कोरोना वायरस से बचने के लिए कम से कम 1 मीटर की दूरी अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग बहुत आवश्यक है। क्योंकि भीड़ में यह ज्ञात नहीं होता है कि कौन वायरस से पीड़ित है? यदि किसी को इसका संक्रमण है तो दूसरे भी इसके चपेट में आ सकते हैं। इस स्थिति में संक्रमण बढ़ने का खतरा बहुत अधिक है। अतः एक दूसरे से कम संपर्क रखना बहुत आवश्यक है। (कोरोना वायरस निबंध हिंदी में :- essay on cororavirus (covid-19)

कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के द्वारा फैलता है। इस वायरस के लक्षण बिल्कुल निमोनिया की तरह दिखाई देते हैं।

कोरोनावायरस के लक्षण

●सुखी खाँसी

●बुखार

सांस लेने में तकलीफ

कोरोना वायरस के फैलने का कारण

  • खांसने तथा छींकने से।
  • नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क जैसे छूना या हाथ मिलाना।
  • किसी संक्रमित वस्तु या सतह को छूकर फिर बिना हाथ साफ किए अपने नाक मुँह और आँखों को स्पर्श करना।

कोराना वायरस से बचाव के उपाय

●अपने हाथों को साबुन -पानी अथवा अल्कोहल युक्त हैंडरब से साफ अवश्य करें।

●सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें।

●खाँसते और छींकते समय अपनी नाक और मुँह को टिशू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें।

●प्रभावित क्षेत्रों से यात्रा कर आने वाले व्यक्ति को कम-से-कम 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रखें।

●एक जगह पर अधिक लोग इकट्ठा होने से बचें।

●एक दूसरे से हाथ न मिलाएं।

कोरोना के दौरान क्या करें:—

●खाँसने और छींकने के दौरान अपनी नाक और मुँह को रुमाल या किसी कपड़े से अवश्य ढ़कें।

●अपने हाथों को साबुन-पानी से नियमित धोयें।

●प्रयोग किया हुआ टिशू कूड़ेदान में डालें।

●अधिक भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें।

●पौष्टिक भोजन खाएं एवं पर्याप्त मात्रा में पानी या तरल पदार्थ का सेवन करें।

●फ्लू से संक्रमित व्यक्ति बाहर जाने से बचें।

फ्लू से संक्रमित व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें।

●यदि आप सर्दी खाँसी, बुखार साँस लेने में परेशानी आदि से ग्रस्त हो, तो डॉक्टर से संपर्क जल्द करें।

●अपने मुँह को मास्क या कपड़े से ढ़ककर रखें।

hindi essay on cororavirus (covid-19)

कोरोना के दौरान क्या न करें:—

●प्रयोग किए गये टिशु पेपर , नैपकिन को खुले में न फेंके।

●गंदे हाथों से अपने आँख, नाक एवं मुँह को न छूऐं।

●फ्लू वायरस से दूषित जगहों का स्पर्श न करें।

●डॉक्टर के परामर्श के बिना दवाएँ न खाऐं।

●सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।

●किसी से मिलने पर गले लगना, चूमना या हाथ मिलाने से बचें।

●घर पर अथितियों को न बुलाएँ।

●भीड़ वाली रिटेल शॉप में जाने से बचें।

●किसी अन्य व्यक्ति के घर जाने से बचें।

समूह में जमा होने से बचें।

Post a Comment

Previous Post Next Post