satsangati par nibandh in hindi
सत्संगति का अभिप्राय
सत्संगति ‘ सत् ‘ शब्दांश का अर्थ है – श्रेष्ठ , अच्छी , अच्छे जनों की , ‘ संगति ‘ शब्द का अर्थ है – दोस्ती , मित्रता , साथ । इस प्रकार इन दोनों शब्दों के मिलाप से बनने वाले शब्द ‘ सत्संगति ‘ का अर्थ है अच्छे जनों की मित्रता , दोस्ती या अच्छे लोगों से मेल – मिलाप करना , अच्छे लोगों का साथ करना , अच्छे लोगों के साथ उठना – बैठना और रहना !
संगति का महत्व
एक कहावत है और प्रसिद्ध लेखक स्वर्गीय प्रेमचंद ने अपने किसी लेख में ऐसा लिखा भी है – जन्म से कोई भी मनुष्य बुरा नहीं होता ! वह जन्म और स्वभाव से देवता के समान हुआ करता है । किन्तु वह जिस प्रकार के वातावरण में रहता , जिस प्रकार के लोगों से मिलता – जुलता और साथ रहता है , वैसा ही बन जाया करता है । इसका सीधा – सा अर्थ और भाव यही है , कि जो आदमी अच्छे लोगों के साथ रहता या उठता – बैठता है , तो अच्छा बन जाता है । इसके विपरीत यदि बुरे लोगों के साथ अधिक समय बिताया करता है , तो स्वाभाविक है कि उसमें भी बुरे गुणों और बुराइयों का विकास हो जाया करता है ।
दूसरे शब्दों में , वह अच्छाई भूल और छोड़कर बुरा बन जाता है । इस कथन और उसकी व्याख्या से संगति का महत्त्व और प्रभाव स्पष्ट हो जाता है । संगति का प्रभाव बताने के लिए विद्वान लोग कई तरह के उदाहरण दिया करते हैं । एक उदाहरण के अनुसार चंदन का वृक्ष जहाँ उगा रहता है , अपनी सुगन्ध के प्रभाव से वह आस – पास के वृक्षों को भी अपने जैसा ही बना लिया करता है ।
satsangati par nibandh in hindi
संगति का प्रभाव
अपने – आप में कोई बुरा या भला नहीं हुआ करता । वह जिस प्रकार की संगति में बैठता है , उसी प्रकार की संगति उसकी हो जाया करती है । इससे केवल वह दूर रहकर ही उसके प्रभाव से बच सकता है । परन्तु संगति के अच्छे प्रभाव से तो शायद ही कोई बचना चाहे , सभी कुसंगति से ही बचना चाहते हैं । व्यक्ति सोच-समझकर , सत्संगति करके ही कुसंगति और उसके बुरे प्रभावों से बचा रह सकता है , समझदारों की यह स्पष्ट मान्यता है । सज्जनों का साथ सत्संगति कहलाता है ।
मनुष्यता का विकास समस्त अच्छी वृत्तियों और प्रवृत्तियों को उजागर करके सारे वातावरण को अच्छा , उन्नत एवं ग्रहण करने के योग्य बन जाया करता है । अच्छे लोगों की सहायता – सहयोग और शक्तियों के जाग उठने पर आदमी अपने साथ – साथ पूरे समाज , देश – जाति और सारी मानवता का भला कर सकता है । सत्संगति से मनुष्य के ज्ञान – क्षेत्र का विस्तार होता है। उसमें मनुष्यता का विकास होता है।
satsangati par nibandh in hindi
कुसंगति का प्रभाव
इनके ठीक विपरीत एक अच्छा व्यक्ति बुरे संगत में पड़कर बिगड़ जाता है। उसकी बुराइयों से परिचित होने के कारण न तो कोई उसकी सहायता करता है , न अपने पास ही फटकने देता है । सभी उसे घृणा की दृष्टि से देखते हैं । बुराई के डर से मुंह पर चाहे कुछ न कहे , पर पीठ पीछे उसकी प्रशंसा कोई नहीं करता । उसके कारण उसके अच्छे – भले घर – परिवार को भी बदनाम हो जाना पड़ता है । बुरी संगत में फंसे लोग समाज और देश – जाति का भी बुरा करने वाले , अपमान का कारण हुआ करते हैं ।
अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए वे घर – परिवार के समान देश – जाति आदि सभी का अपमान कर सकते हैं , सभी को दांव पर लगा सकते हैं । ऐसे लोगों के लिए जब अपने मान – सम्मान का ही कोई अर्थ नहीं रहता , तो फिर उन्हें देश – जाति के मान – सम्मान की चिन्ता क्यों और कैसे हो सकती है ? बुरों से बोलना – चालना और व्यवहार करना तो क्या उनके आस – पास रहना तक कलंकित करने वाला हुआ करता है । बुझा हुआ कोयला हाथ काला करता है , जबकि धधकता हुआ जलाया करता है । इसी तरह कुसंगति में फंसे लोग अपने हर रूप में बुराई करने वाले ही होते हैं , अच्छाई नहीं !
सत्संगति एवं कुसंगति के स्वभाव में भिन्नता
अच्छाई – बुराई या सत्संगति – कुसंगति दोनों का स्वभाव से ही विरोध रहता है । इनका साथ कभी निभ ही नहीं सकता ! बुरे या कुसंगति में फंसे व्यक्ति का साथ तो कभी भी नहीं ! जैसे केला और बेरी का पेड़ एक साथ रहकर फल – फूल नहीं सकते , वैसे ही अच्छे – बुरे का साथ भी लाभदायक नहीं हो सकता । बेरी की टहनियां जब हिलती – डुलती है , तो उनके काटे केले के कोमल पत्तों में चुभकर उन्हें फाड़ देती हैं । उसी प्रकार दुष्ट स्वभाव वालों की मस्ती अच्छे स्वभाव वालों को हानि ही पहुँचाती है ।
यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि बुराई का प्रभाव आदमी पर जल्दी पड़ता है , अच्छाई का धीरे – धीरे और देर से । अतः जो आदमी सुख – चैन से रहना चाहता है , उसे बुरों के पास भी नहीं फटकना चाहिए ! एक छूत के रोग के समान कुसंगति आदमी के तन – मन पर छाकर उसे घर – बाहर कहीं का भी नहीं रहने देती !
सत्संगति से अच्छे कर्म की प्राप्ति
कहते हैं , मनुष्य का जन्म और जीवन बार – बार नहीं मिला करता । चौरासी लाख योनियों का भोग भोगने के बाद ही कहीं अच्छे कर्मों के फलस्वरुप मनुष्य का जन्म मिल पाता है । वह भी इसलिए कि बार – बार के जन्म – मरण के चक्कर से छुटकारा पाया जा सके । छुटकारा पाने के लिए अच्छे कर्म करना बहुत आवश्यक होता है । कुसंगति में रहकर अच्छे कर्म कर पाना कतई संभव नहीं हो सकता । उसके लिए सत्संगति आवश्यक है । अच्छे लोगों की संगति अच्छे कर्म करवाती है , जो उद्धार की आवश्यक शर्त है । जैसे परीक्षा में पास होने के लिए पढ़ाकू लोगों का साथ आवश्यक है , डटकर पढ़ना और परिश्रम करना आवश्यक है , उसी प्रकार इस जीवन में सफलता पाने और परलोक – सुधार के लिए अच्छे लोगों के साथ रहकर अच्छे कर्म करना आवश्यक है ।
satsangati par nibandh in hindi
निष्कर्ष
अपने और सभी के भले के लिए हमें सत्संगति में ही रहना है । हमें सत्संगति – रूपी चन्दन के पास रहकर अपने तन – मन को भी अच्छे कर्म – रूपी सुगन्ध से भर लेना है , न कि बेरी रूपी कुसंगति के पास रहकर अपने सुकर्म सुनाम रूपी पत्ते भी नष्ट करवाना है ! वास्तव में मनुष्य बने रहने की कोशिश , मनुष्यता को हमेशा जगाये रखने की कोशिश ही सत्संगति का लाभ है । इसलिए हमें कुसंगति का त्याग कर सत्संगति का मार्ग आज ही अपना लेना चाहिए । हमारी भावी सफलता हमारे अच्छे बनने में ही छिपी हुई है।