john dalton ki jivani
जीवन परिचय
जॉन डाल्टन का जन्म कम्बरलैंड के एक ग्राम में 6 सितंबर 1766 ई० में हुआ । उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कुकर्ज स्कूल में हुई, जहाँ उन्होंने गणित, विज्ञान ,अंग्रेजी और धार्मिक शिक्षा ग्रहण की । जब वे बारह वर्ष के थे, तब उन्होंने एक शिक्षक के रूप में अपना पेशा शुरू किया। सात साल बाद वे एक स्कूल के प्रिंसिपल बने। जॉन डाल्टन 1793 में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान पढ़ाने के लिए मैनचेस्टर गए। उन्होंने अपना अधिकांश समय वहां पढ़ाने और शोध करने में बिताया।
1803 में उन्होंने अपनी परमाणु परिकल्पना के साथ दुनिया को प्रस्तुत किया। विज्ञान के क्षेत्र में यह एक बड़ी सफलता थी। जो पदार्थ के अध्ययन में एक महत्वपूर्ण सिद्धांत निकाला। उन्होंने उस बीमारी की पहचान की, जो कलर ब्लाइंडनेस के समान है।डाल्टन को गणित में विशेष अभिरुचि थी और उसने आजीवन गणित पढ़कर ही जीवन निर्वाह किया ।
john dalton ki jivani
डाल्टन का परमाणु सिद्धांत
डाल्टन अपने परमाणु सिद्धांत के लिए विशेष प्रसिद्ध है । उसने यह बताया कि प्रत्येक तत्त्व का अपना निजी भार होता है और हल्के हाइड्रोजन को उसने इकाई माना उसी से अन्य तत्त्वों का भार मापा । 1893 ई० में डाल्टन ने अपने परमाणु भारों की पहली तालिका प्रकाशित की जिसने तुलनात्मक रूप से थोड़े – से तत्त्वों के परमाणु भार दिये थे । उसने यह बतलाया कि परमाणु किस प्रकार मिल कर अणु बनाते हैं । डाल्टन की निजी सारिणी में केवल मात्र 21 तत्त्व थे ।
महत्वपूर्ण रचना
1808 ई० में उनकी पुस्तक ” The New System of Chemical Philosophy ” प्रकाशित हुई जिसने विज्ञान – जगत में धूम मचा दी । ऋतु सम्बन्धी बातों में भी डाल्टन की विशेष रुचि थी । डाल्टन की मृत्यु के पश्चात उसे एक डायरी प्राप्त हुई जिसमें ऋतु – निरीक्षण की अनेक महत्त्वपूर्ण बातें लिखी हुई थी । डाल्टन का सम्मान ब्रिटेन और अन्य देशों की वैज्ञानिक संस्थाओं द्वारा किया गया । 1833 ई० में उनके मित्रों ने उसकी मूर्ति बनवाने के हेतु चन्दे के द्वारा 200 पौंड एकत्रित किया और अगले वर्ष मैनचेन्टर रॉयल इन्स्टीट्यूशन के सम्मुख उसकी मूर्ति स्थापित की गयी ।
मृत्यु
27 जुलाई 1844 ई० में डाल्टन की मृत्यु हो गयी ।