अनुशासन का महत्व पर निबंध | anushasan ka mahatva nibandh

anushasan ka mahatva par nibandh

भूमिका

अनुशासन का अर्थ है— नियमबद्ध आचरण करना । जिन लोगों का इन पर नियंत्रण नहीं होता , वही लक्ष्यहीन हो जाते हैं और संसार के ऊपर भार स्वरूप हो जाते हैं । प्राणी मात्र के जीवन में अनुशासन बहुत महत्त्वपूर्ण है । अनुशासन जीवन जीने की एक कला है । अनुशासन के बिना मनुष्य पशु के समान हो जाता है और एक अनुशासित पशु मानवीय गुणों का अनुसरण करने में अग्रसर हो उठता है । अनुशासन का अभिप्राय है – स्वयं को वश में रखना ।

anushasan ka mahatva nibandh

anushasan ka mahatva par nibandh

अनुशासन की पहली पाठशाला

अनुशासन की प्रथम पाठशाला व्यक्ति का घर होता है और उस पाठशाला के प्रथम गुरु होते हैं नवजात शिश के माता – पिता । नवजात के माता – पिता उसे बैठने , चलने , बोलने की शिक्षा देते हैं जिससे वह बिना कोई नुकसान उठाए आसानी से चलना , बोलना , उठाना – बैठना सीख लेता है । पाँच साल तक उसे माता – पिता , परिवार के अन्य लोग – भाई – बहिन , चाचा – ताऊ सभी अपने – अपने व्यवहार के अनुसार अनुशासित रहने का पाठ पढ़ाते हैं । इसके बाद बच्चा विद्यालय में प्रविष्ट होता है । वहाँ उसे अध्यापक का सान्निध्य मिलता है ।

अध्यापक उसको अनुशासन का पाठ पढ़ाता है और जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाता है। शिक्षक का आदेश मानना पड़ता है । ऐसा करने पर वह बाद में योग्य, चरित्रवान व आदर्श नागरिक कहलाता है । विद्यार्थी जीवन में बच्चे में शारीरिक व मानसिक गुणों का विकास सम्भव होता है और यह बिना अनुशासन के सम्भव नहीं है । यदि हम अनुशासनहीन होकर , नियमों का उल्लंघन करते हुए तथा उचित – अनुचित का विचार किए बिना किसी कार्य को करते हैं तो हमें उस कार्य में गलती होने का डर लगा रहता है । अतः हमें अनुशासन में रहना चाहिए।

प्रकृति में अनुशासन

यदि हम अपने वातावरण को देखें तो पता चलता है कि प्रकृति तथा प्राकृतिक वस्तुएँ भी अनुशासन में हैं । पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगा रही है । सूर्य पूर्व दिशा से निकल रहा है । चन्द्रमा तथा असंख्य तारे और अन्य ग्रह – नक्षत्र अपने – अपने मार्ग में यात्रा कर रहे हैं । यदि ये अनुशासन तोड़ अपने मार्गों में परिवर्तन कर लें तो संसार की क्या दशा होगी । प्रारम्भ से ही यदि हमारा जीवन अनुशासित होगा तो हम जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकते हैं । अनुशासनप्रिय होने के लिए हमें स्वप्रेरणा के आधार पर कार्य करना होगा ।

अनुशासन का महत्व

विद्यार्थी जीवन में अनुशासन में रहना विद्यार्थी को माता – पिता सिखाते हैं । वे अनुशासन के पाठ से उसे परिचय कराते हैं । शिक्षक , अभिभावक आदि सभी चाहते हैं कि उनके बच्चे अनुशासित रहें । विद्या – अध्ययन के दौरान विद्यार्थी सभी प्रकार की जिम्मेदारियों से स्वतंत्र होता है । विद्यालय में प्रवेश करते समय विद्यार्थी को अनुशासन में रहना होता है । कई वर्ष तक विद्यालय में रहने पर अनुशासन उसकी दैनिक दिनचर्या में शामिल हो जाता है । अनुशासन से ही विद्यार्थी में आत्म – विश्वास और आत्म – निर्भरता की वृद्धि होती है ।

अनुशासन की जरूरत जीवन के हर क्षेत्र में पड़ती है । जो व्यक्ति अनुशासित होता है, वही प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है । विद्यार्थी जीवन ही ऐसा जीवन होता है जहाँ से विद्यार्थी की निजी प्रगति साथ ही देश की , समाज की प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है ।

अनुशासनहीनता के कारण

अनुशासनहीनता के कारण ही आजकल विद्यार्थी अपना अमूल्य जीवन बरबाद कर रहे हैं । आज कोई भी बुरा कार्य ऐसा नहीं बचा है जिसमें विद्यार्थी शामिल न होते हो । दंगा – फसाद , मार – पिटाई , तोड़ – फोड़ , हिंसा , महिलाओं से अभद्र व्यवहार , परीक्षा में नकल , अध्यापकों से दुर्व्यवहार करना आदि विद्यार्थी के लिए साधारण कार्य हैं ।

आज विद्यार्थी के अनुशासन में नहीं रहने के अनेक कारण हैं । विद्यार्थी को अनुशासन में बनाये रखने के लिए माता – पिता का उचित संरक्षण व मार्गदर्शन जरूरी है । लेकिन कुछ अभिभावक इस ओर ध्यान नहीं देते । इस कारण उनके बच्चे अनुशासनहीन तो होते ही हैं साथ ही उनमें मर्यादा व अच्छे संस्कार भी नहीं पाये जाते । आज के शिक्षक भी इसके लिए कम दोषी नहीं हैं । उनका उदेश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना न होकर सिर्फ नौकरी करना ही रह गया है । वे सिर्फ गृहकार्य देकर व कक्षा कार्य कराकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ लेते हैं । शिक्षक का कर्तव्य है कि वे विद्यार्थियों को पढ़ाने के साथ – साथ प्रेरक कहानी , घटना सुनाकर उन्हें नैतिकता का भी पाठ पढ़ाएं ।

निष्कर्ष

सत्यता , सच्चरित्रता तथा अनुशासन की परम्परा टूटने पर कोई भी व्यक्ति , परिवार , समाज और देश को नष्ट होने से नहीं बचा सकता । और जहाँ अनुशासन का अभाव होगा , सत्यता , सच्चरित्रता का भी अभाव होगा । विद्यार्थी में जिस गति से अनुशासनहीनता बढ़ रही है यदि उसे समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया तो इसके बुरे परिणाम सामने आयेंगे । आज का विद्यार्थी कल का देश का भविष्य आदि होता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post