सचिन तेंदुलकर पर निबंध | Hindi Biography of sachin tendulkar

Sachin Tendulkar par nibandh

व्यक्तित्व

सचिन तेंदुलकर का जन्म मुम्बई के एक सामान्य परिवार में 24 अप्रैल , 1973 ई० को हुआ था । इनकी प्रारम्भिक शिक्षा मुम्बई के श्रद्धाश्रम विद्यामन्दिर स्कूल में हुई थी । इसी स्कूल से इनकी क्रिकेट के खेल की शुरुआत हुई थी । बाद में इन्हें सुप्रसिद्ध क्रिकेट प्रशिक्षक रमाकान्त अचरेकर द्वारा क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त हुआ । उन्होंने छोटी उम्र के सचिन में क्रिकेट की प्रतिभा को पहचान लिया और उन्हें तराशने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी । प्रारम्भिक दिनों में वे एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे और इसके लिए वे एम० आर० एफ० पेस क्रिकेट अकादमी भी गये किन्तु उस समय वहाँ के कोच डेनिस लिली ने उन्हें बैटिंग पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह देकर वापस भेज दिया । सचिन ने डेनिस के सलाह को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी पर ही अपना ध्यान केन्द्रित कर लिया और आज इतिहास पुरुष बन गये ।

Sachin Tendulkar par nibandh

महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ

खेलों में कुछ ऐसी उपलब्धियाँ होती हैं जिन तक पहुँचना आसान काम नहीं होता । किन्तु क्रिकेट खेल में बल्लेबाजी के क्षेत्र में कोई ऐसी उपलब्धि नहीं थी जिसे सचिन ने प्राप्त न कर लिया हो । अन्तर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में आज तक कोई बल्लेबाज एक साथ 200 रन नहीं बना पाया था और वह भी विश्व की एक सशक्त टीम के विरुद्ध । लेकिन सचिन तेंदुलकर ने वह करिश्मा कर ही दिखाया और दक्षिण अफ्रीका की एक सशक्त टीम के विरुद्ध खेलते हुए एक दिवसीय क्रिकेट में 24 फरवरी , 2010 को ग्वालियर में नाबाद 200 रनों का रिकॉर्ड बनाया जो आज तक किसी ने नहीं बनाया था । इनके इस यादगार नाबाद 200 रन के स्कोर ( वह भी एक दिवसीय क्रिकेट में ) को अमेरिका की प्रसिद्ध पत्रिका ‘ टाइम्स ‘ ने इस वर्ष के दस सबसे यादगार क्षणों में शामिल किया ।

आज सचिन क्रिकेट जगत के एक ऐसी जीती – जागती मिसाल बन गये हैं , जिनका विश्व में कोई मुकाबला नहीं है । लगभग एक दशक से भारतीय क्रिकेट टीम की जीत – हार सचिन पर ही निर्भर होती थी । यह बात अलग है कि सचिन ने क्रिकेट जगत में अपना व्यक्तिगत चाहे जितना रिकॉर्ड बनाया हो , लेकिन भारत का संभवतः एक भी रिकॉर्ड नहीं बनाया है । हाँ , भारतीय होने के नाते वे भारत की गरिमा अवश्य हैं और देश ने उनके भारतीय होने का सम्मान उन्हें ‘ भारतरत्न ‘ देश के सर्वोच्च सम्मान से पुरस्कृत किया जिसे पढ़कर विश्व आश्चर्यचकित रह गया । सचिन को भारत में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है ।

Sachin Tendulkar par nibandh

क्रिकेट कैरियर

सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाज के रूप में अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 15 नवम्बर , 1989 ई० को तथा एक दिवसीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 18 दिसम्बर , 1989 ई० को पाकिस्तान के विरुद्ध की थी । इसके बाद इस महान खिलाड़ी ने क्रिकेट में पीछे मुड़कर नहीं देखा और व्यक्तिगत रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता चला गया । सचिन क्रिकेट के कितने महान खिलाड़ी हैं , इसका अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 बार मैन ऑफ द सिरीज एवं 14 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है । एक दिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 15 बार मैन ऑफ द सिरीज , 62 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब प्राप्त किया है ।

वे टेस्ट मैच में 51 शतक और 68 अर्द्धशतकों के साथ 15921 रन बनाने वाले दुनिया के प्रथम बल्लेबाज हैं । टेस्ट क्रिकेट में उनका अधिकतम स्कोर 248 रन है । अन्तर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों में उन्होंने 49 शतकों और 96 अर्द्धशतकों के साथ 18426 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है ।

प्रथम दोहरा शतक

सन् 2003 के क्रिकेट विश्व कप में 600 से अधिक रन बनाकर किसी भी विश्वकप में ऐसा करने वाले विश्व के प्रथम बल्लेबाज बने । इस विश्वकप में सचिन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की उपाधि प्राप्त हुई । 24 फरवरी , 2010 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 147 गेंदों पर 25 चौके की सहायता से और तीन छक्के की सहायता से उन्होंने नाबाद 200 रन बनाकर विश्व के एकदिवसीय क्रिकेट जगत में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया । उनकी भारत की ओर से क्रिकेट की इन्हीं उपलब्धियों के लिए भारत सरकार ने 2013 ई० को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से विभूषित किया ।

निष्कर्ष

सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारत देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। अपने बल्लेबाजी के दम पर भारत को उन्होंने विश्व कप का पदक भी दिलाया है। वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीयों के दिलों में सदैव स्मरणीय रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post